राजस्थान विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की चौथी व पाँचवीं सूची, लगाया मानवेन्द्र सिंह पर दांव, शांति धारीवाल व महेश जोशी को टिकट नहीं

By: Shilpa Wed, 01 Nov 2023 3:05:03

राजस्थान विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की चौथी व पाँचवीं सूची, लगाया मानवेन्द्र सिंह पर दांव, शांति धारीवाल व महेश जोशी को टिकट नहीं

नई दिल्ली। मंगलवार देर रात को कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनावों के प्रत्याशियों की चौथी व पाँचवीं सूची जारी की। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे जसवंत सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह का है। कांग्रेस ने एक बार फिर मानवेन्द्र पर दांव लगाया है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मानवेन्द्र को वसुंधरा राजे के खिलाफ झालरापाटन से खड़ा किया था जहाँ उन्हें 35 हजार वोटों से शिकस्त खानी पड़ी थी। मानवेन्द्र सिंह 2018 में भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। इस बार कांग्रेस ने उन्हें बाड़मेर की सिवाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं दूसरी ओर इन दोनों सूचियों में अशोक गहलोत सरकार के दो कद्दावर मंत्रियों शांति धारीवाल और महेश जोशी का नाम न होने से राजस्थान कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है।

शांति धारीवाल और महेश जोशी को नहीं मिला टिकट

कांग्रेस द्वारा मंगलवार को जारी किए गए नामों में गहलोत सरकार के दो कद्दावर मंत्रियों शांति धारीवाल (कोटा उत्तर) व महेश जोशी (जयपुर, हवामहल) के नाम का ऐलान नहीं किया गया। चौथी लिस्ट में कांग्रेस ने अपने सात मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। वहीं दो निर्दलीय विधायकों और 2018 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए दो विधायकों को उम्मीदवार बनाया है। इस लिस्ट में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए दो लोगों को भी टिकट दिया गया है। चौथी लिस्ट सूची में सात महिला उम्मीदवार हैं।

झारखंड में हारे गौरव वल्लभ अब राजस्थान में प्रत्याशी

कांग्रेस द्वारा जारी की गई चौथी लिस्ट में राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। गौरव वल्लभ इससे पहले झारखंड से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। चौथी लिस्ट में मनोहर थाना से नेमी चंद मीणा, खानपुर से सुरेश गुर्जर, डांग से छेत्रपाल गहलोत, संगोद से भानू प्रताप सिंह, गढ़ी से शंकर लाल, संगवाड़ा से कैलाश कुमार भील, जालौर से रमीला मेघवाल, राजसामंद से नारायण सिंह भाटी, मकराना से जाकिर हुसैन, पाली से भीमराज भाटी, चुरू से रफीक मंडेलिया और तिजारा से इमरान खान को टिकट दिया गया है।

अब तक कुल 156 उम्मीदवारों का कांग्रेस ने किया ऐलान


इससे पहले कांग्रेस राजस्थान के लिए पिछली तीन सूचियों के जरिये 95 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। चौथी और पांचवीं सूची के साथ अब तक पार्टी द्वारा कुल 156 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। कांग्रेस द्वारा देर शाम जारी की गई पाँचवीं सूची में पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया। इस लिस्ट में फुलेरा से विद्याधर चौधरी, जैसलमेर से रूपाराम मेघवाल, पोखरण से सालेह मोहम्मद, असिंद से हंगामी लाल मेवड़ा और जहाजपुर से धीरज गुर्जर के नाम का ऐलान किया। राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com